जनपद नैनीताल में होली का अवकाश 19 तारीख को रखा गया है. इसके चलते 19 को होली मनाई जाएगी। वहीं आपको बता दें सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में 19 मार्च को ओपीडी बंद रहेगी
हल्द्वानी. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ( STH ) हल्द्वानी ने होली का अवकाश घोषित कर दिया है. जनपद नैनीताल में होली का अवकाश 19 तारीख को रखा गया है. इसके चलते 19 को होली मनाई जाएगी। वहीं आपको बता दें सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में 19 मार्च को ओपीडी बंद रहेगी। जबकि 18 मार्च को आधे दिन ओपीडी ( OPD in STH ) संचालित रहेगी। एसटीएच के मेडिकल कॉलेज ( medical college haldwani ) के प्राचार्य प्रोफेसर अरुण जोशी के अनुसार होली का अवकाश 18 मार्च के बजाय 19 मार्च को होगा। यानी 18 को आधे दिन ओपीडी संचालित होगी। जबकि 19 मार्च को ओपीडी पूरी तरह बंद रहेगी।
एसटीएच की ओपीडी सेवाएं सुचारु रूप से सोमवार से शुरू होंगी। यानी 18 को आधे दिन ओपीडी होगी जबकि 19 को पूरे दिन अवकाश होगा और 20 को रविवार का अवकाश रहेगा।