नैनीताल जिले में इस दिन रहेगा होली का अवकाश, डीएम ने दिए निर्देश

होली की सरकारी छुट्टी को लेकर बना हुआ संशय अब खत्म हो गया है. जिला अधिकारी नैनीताल ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी किया है. जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने 19 मार्च को होली का अवकाश घोषित किया है.

नैनीताल जिले में इस दिन रहेगा होली का अवकाश, डीएम ने दिए निर्देश
JJN News Adverties

हल्द्वानी. होली की सरकारी छुट्टी को लेकर बना हुआ संशय अब खत्म हो गया है. जिला अधिकारी नैनीताल ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी किया है. जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने 19 मार्च को होली का अवकाश घोषित किया है.

जिलाधिकारी गर्ब्याल ने बताया कि उत्तराखंड शासन के सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार शासन की ओर से घोषित सार्वजनिक अवकाशों के अतिरिक्त मैनुअल ऑफ गवर्नमेंट आर्डस् के पैरा 243 के प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए 19 मार्च 2022 को स्थानीय होली का अवकाश घोषित किया जाता है.
जबकि 19 सितंबर को अनवष्टका (श्राद्ध पक्ष) और 25 अक्टूबर को भैया दूज पर्व पर बैंक/कोषागार/उपकोषागार को छोड़कर जनपद के सभी कार्यालयों/संस्थानों मे स्थानीय अवकाश घोषित किया है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties