भारी बारिश की चेतावनी के बीच जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए बड़ा फैसला लिया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 21 जुलाई को नैनीताल जिले समेत उत्तराखंड के कई हिस्सों में रेड अलर्ट जारी किया है
भारी बारिश की चेतावनी के बीच जिला प्रशासन (District Administration) ने एहतियाती कदम उठाते हुए बड़ा फैसला लिया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 21 जुलाई को नैनीताल जिले समेत उत्तराखंड के कई हिस्सों में रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है। इसी को देखते हुए जिलाधिकारी वंदना ने जिले के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश की घोषणा की है। ये अवकाश सरकारी,अशासकीय और निजी विद्यालयों के लिए लागू रहेगा।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि भारी बारिश के चलते भूस्खलन, जलभराव, सड़क बंद होने और नदियों में तेज बहाव जैसी आपदाएं उत्पन्न हो सकती हैं। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए ये निर्णय लिया गया है। साथ ही उन्होंने सभी शैक्षणिक और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वो आपदा प्रबंधन के लिए अलर्ट मोड में रहें और आवश्यकता पड़ने पर तत्काल राहत और समन्वय सुनिश्चित करें। इसके अलावा लोगों से अपील की गई है कि वो तेज बारिश के दौरान नदियों, नालों से दूर रहें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबरों (Helpline Numbers) पर संपर्क करें।