भीषण हादसा - हल्द्वानी निवासी दो लोगों की मौत,महिला घायल

शुक्रवार की देर रात रामनगर हल्द्वानी मार्ग पर गैबुआ के पास एक ऑल्टो कार और अज्ञात वाहन की आमने-सामने हुई जबरदस्त भिड़ंत के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

भीषण हादसा - हल्द्वानी निवासी दो लोगों की मौत,महिला घायल
JJN News Adverties

Ramnagar-Haldwani road accident; शुक्रवार की देर रात रामनगर हल्द्वानी मार्ग(Ramnagar Haldwani Marg) पर गैबुआ के पास एक ऑल्टो कार और अज्ञात वाहन की आमने-सामने हुई जबरदस्त भिड़ंत(tremendous clash) के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया । इस दौरान घटना के बाद आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी ,इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में सवार सभी पांचो लोगों को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया , जहां  डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया ।

वहीं  घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया, ऐसे में घटना के संबंध में जानकारी देते हुए रामनगर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज नयाल ने बताया कि शुक्रवार की रात ऑल्टो कार हल्द्वानी से रामनगर की ओर आ रही थी, जबकि रामनगर की ओर से ये  अज्ञात वाहन हल्द्वानी की ओर जा रहा था इसी बीच गैबुआ के पास दोनों वाहनो में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत  हो गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में कार में सवार सभी पांचो को उपचार के लिए रामनगर की सरकारी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने नवाज निवासी इंदिरा नगर बनभूलपुरा(Indira Nagar Banbhulpura) हल्द्वानी और  उपेंद्र निवासी पीली कोठी हल्द्वानी को मृत घोषित कर दिया । साथ ही हल्द्वानी की रहने वाली घायल योगिता,रूपा और मीनू उपचार के लिए अस्पताल लाया गया जहां मीनू की हालत गंभीर होने के बाद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया , तो वहीं योगिता  और रूप की हालत सामान्य होने के चलते उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी। वहीं वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज नयाल(Senior Sub Inspector Manoj Nayal) ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, और  घटना की जानकारी मृतको  के परिजनों को देने के बाद दोनों शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंपने की कार्रवाई की गई है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties