हल्द्वानी में एचपी मजदूर संघ का अनोखा प्रदर्शन, बूट पोलिश कर जताया रोष

एचपी कंपनी के 500 कर्मचारियों पर मंडराया संकट, बिना चेतावनी के कंपनी से निकाले जाने पर रोष

हल्द्वानी में एचपी मजदूर संघ का अनोखा प्रदर्शन, बूट पोलिश कर जताया रोष
JJN News Adverties

हल्द्वानी. आज हल्द्वानी के तिकोनिया चौराहे पर एचपी मजदूर संघ ने धरना प्रदर्शन किया । एचपी मजदूर संघ एक दिवसीय बूट पॉलिश और नग्न अवस्था के माध्यम से सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. 

बता दें एचपी कंपनी ने 500 से ज्यादा लोगों को बगैर किसी औपचारिकता के निकाल दिया है कर्मचारियों का कहना है कि हमने कोरोना काल के चलते एचपी कंपनी के लिए काम किया और अब कंपनी उन्हें बिना किसी  सुचना के 1 सितंबर को नोटिस जारी किया गया।

 
जिसमे सभी 500 कर्मचारियों को बताया था कि 31 oct को उनकी नौकरी का आखरी दिन होगा. कर्मचारियों का कहना है कि वह लम्बे समय Hp में काम कर रहे थे. लेकिन अचानक लिए गए कंपनी के इस फैसले फैसले से उनके परिवारों पर एक बड़ा संकट मंडरा रहा है। इसलिए अब सरकार से मांग करते हुए कर्मचारी मुआवज़े की गुहार लगा रहे हैं. जिससे उनके घर का गुज़ारा हो सके।


कर्मचारियों ने रोष जताते हुए कहा शासन प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी कोई हल नहीं निकला है. जबकि इसके आलावा अब उनके पास कोई विकल्प नहीं है।


 

JJN News Adverties
JJN News Adverties