The number of tourists has increased in Sarovar Nagari on the weekends of the tourist season. Businessmen hope that the trend of tourist arrival will continue.
Huge crowd of tourists in Nainital to get relief from scorching heat:- सरोवर नगरी में पर्यटन सीजन के वीकेंड पर पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है। कारोबारियों को उम्मीद है कि पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी रहेगा। पर्यटकों की भीड़ बढ़ने से बाजारों में भी रौनक है।यहां सुबह से ही पर्यटक वाहनों की आमद बढ़ने लगी। भवाली, हल्द्वानी व कालाढूंगी रोड से लगातार वाहनों की आमद हुई तो मल्लीताल सहित माल रोड पर वाहन रेंगते हुए आगे बढ़े।
पर्यटक वाहनों से पार्किंग पैक हो गई। पर्यटकों ने तिब्बती बाजार, भोटिया बाजार सहित हिमालय दर्शन, स्नोव्यू, लवर्स प्वाइंट में सैरसपाटा किया तो नैनी झील में नौकायन का लुत्फ उठाया। शाम के समय माल रोड पर चहलकदमी की। पर्यटकों के आने से बड़े होटल पैक हो गए जबकि मध्यम व छोटे होटलों में 80 प्रतिशत से अधिक कमरे पैक रहे। कारोबारियों के अनुमान के अनुसार शुक्रवार को करीब 15 हजार से अधिक पर्यटक नैनीताल पहुंचे। पर्यटन सीजन के परवान चढ़ने से माल रोड सहित मल्लीताल क्षेत्र में घूमंतु कारोबार भी चल पड़े हैं।
केएमवीएन के केव गार्डन में 1400 पर्यटकों ने गुफाओं की सैर की। वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद तिवारी के अनुसार चिड़ियाघर में 1424 पर्यटकों ने वन्य जीव देखे। बाटनिकल गार्डन में 366 पर्यटकों ने पहाड़ की वनस्पतियों व दुर्लभ जड़ी-बूटियों के बारे में जानकारी ली। वाटरफाल में 960 पर्यटकों ने झरने के प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने के साथ ही फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कर पलों को यादगार बनाया।