नैनीताल के चोरगलिया थाना में तैनात पुलिसकर्मीयो की कारगुजारी ने एक व्यक्ति की जान ले ली। इस व्यक्ति की पत्नी को एक मैनेजर छेड़ रहा था, कभी कार्यस्थल पर था तो कभी घर में घुसकर |
NANITAL NEWS; नैनीताल के चोरगलिया थाना में तैनात पुलिसकर्मीयो की कारगुजारी ने एक व्यक्ति की जान ले ली। इस व्यक्ति की पत्नी को एक मैनेजर छेड़ रहा था, कभी कार्यस्थल पर था तो कभी घर में घुसकर | महिला ने पति को इस बारे में बताया तो पति कार्रवाई के लिए चोरगलिया पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने पीड़ित को थाने से दुत्कार कर भगा दिया। ग्लानि और न्याय न मिलने पर व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. मृतक की पत्नी ने मामले में नैनीताल के एसएसपी से शिकायत की है। महिला ने बताया की उत्तराखंड ग्रामीण बैंक का मैनेजर उनके साथ छेड़खानी करता है। वो विरोध करतीं तो उल्टा SC ACT में फंसाने की धमकी देता है। इस मामले में छह सितंबर को उन्होंने चोरगलिया थाने में आरोपी रोहित टम्टा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। उल्टा उनके परिवारवालों पर राजीनामा करने का दबाव डलवाया जा रहा है। इससे दुखी होकर बीती चार सितंबर को उनके पति गिरीश ने आत्महत्या कर ली । पीड़िता का कहना है कि अगर उस समय चोरगलिया पुलिस ने कार्रवाई की होती तो आज उसके पति जिन्दा होते साथ ही पीड़िता ने एसएसपी से थाना चोरगलिया में दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर तत्काल मुकदमा दर्ज कराये जाने की मांग की है