आईएएस दीपक रावत ने संभाला कमिश्नर का चार्ज, दीपक रावत के नैनीताल पहुंचने पर हुई भीड़
कुमाऊं मंडल के नवनियुक्त मंडल आयुक्त दीपक रावत ने विधिवत चार्ज संभाल लिया है. उन्होंने कहा कि बिजली पानी समेत तहसील ब्लाक या अन्य विभागों और राज्य से मिलने वाली सेवाएं पब्लिक को मिलते रहे दीपक रावत ने कमिश्नरी में कमिश्नर और डॉ आर एस डोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी के निर्देशक का चार्ज संभाल लिया, नैनीताल समिति कुमाऊं में नए पर्यटन ट्रेडिशनल विकसित किए जाएंगे मंडल में गुड गवर्नेंस के साथ की कानून व्यवस्था दुरुस्त होगी दीपक रावत पूर्व में नैनीताल के जिला अधिकारी के रूप में भी रह चुके हैं नैनीताल की जनता उनसे काफी रूबरू है उन्हें काफी पसंद भी करती है बता दे कि दीपक रावत के नैनीताल पहुंचने पर नैना देवी मंदिर प्रांगण में उनके चाहने वालों की काफी भीड़ देखने को मिली, साथ ही दीपक रावत ने कहा की कुमाऊ क्षेत्र पर्यटन के लिए देश-विदेश में जाना जाता है। जिसको देखते हुए उनके द्वारा कुमाऊं के सभी पर्यटक स्थलों पर इको फ्रेंडली पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा।