नैनीताल आ रहे हैं तो हो जाए सावधान, इन पर्यटकों को नहीं मिलेगी एंट्री

उत्तराखंड पुलिस ने नैनीताल में लगने वाली भीड़ और जाम को कम करने के लिए बनाया नया प्लान.पर्यटकों के वाहनों पर लगाए जाएंगे 3 तरह के स्टीकर्स, दो पहिया वाहनों को रूसी बैंड पर रोक कर शटल वैन से भेजेंगे.

नैनीताल आ रहे हैं तो हो जाए सावधान, इन पर्यटकों को नहीं मिलेगी एंट्री
JJN News Adverties

उत्तराखंड के नैनीताल में अकसर लोग वीकेंड मनाने देश के कोने -कोने से घूमने आते है.नैनीताल लोगों का सबसे पसंदीदा पिकनिक स्पॉट है...लेकिन इस वजह से वहां काफी भीड़ देखने को मिलती है,और साथ ही कोरोना का दौर चल रहा है तो ऐसे में कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों की भीड़ और सड़कों पर लगने वाले जाम को कम करने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने ट्रैफिक का नया प्लान बनाया है...
बता दें कि उत्तराखंड पुलिस के इस नए प्लान के तहत नैनीताल आने वाले सैलानियों के वाहनों में 3 तरह के स्टीकर्स लगाए जाएंगे..इसी के साथ दो पहिया वाहनों को रूसी बैंड और नारायण नगर पर ही रोक दिया जाएगा और पर्यटकों को शटल वैन से नैनीताल भेजा जाएगा..साथ ही पर्यटकों को कोरोना NEGETIVE रिपोर्ट ले जाना ज़रूरी होगा..S.P  अपराध और यातायात देवेंद्र पिंचा ने बताया कि कई लोगों ने एडवांस में ही नैनीताल के होटलों में बुकिंग करवाली है..इसी को देकते हुए नैनीताल में भारी भीड़ की आशंका जताई जा रही है..इस वजह से शुक्रवार से ही बैरियर पर चैकिंग करने के लिए चोरगलिया..कालाढुंगी...हल्द्वानी..लालकुआं..काठगोदाम और रामनगर पुलिस को निर्देश दिए गए हैं...
उत्तराखंड पुलिस द्वारा उठाया गया ये कदम सराहनीय है..लेकिन लोगों को भी इस मामले में पुलिस का भरपूर साथ देना होगा तभी कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए उत्तराखंड पुलिस द्वारा उठाया गया ये कदम सही माईने में सही साबित होगा वरना मसूरी के कैंपटी फॉल के वायरल वीडियो जैसा हाल नैनीताल में भी होगा और बात फिर से प्रशासन के काम पर आएगी.

JJN News Adverties
JJN News Adverties