विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का सबसे चर्चित जोन ढिकाला पर्यटन जोन 15 जून और बिजरानी जोन 30 जून को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है
Ramnagar News:- विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क(World famous Jim Corbett National Park) का सबसे चर्चित जोन ढिकाला पर्यटन जोन(Dhikala Tourism Zone) 15 जून और बिजरानी जोन 30 जून को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है,उसके साथ ही 15 जून से नाइट स्टे भी कॉर्बेट पार्क में पर्यटकों की सुरक्षा के चलते मानसून सीजन को देखते हुए बंद कर दिया जाता है,जो हर साल अक्टूबर महीने से दोबारा सुचारु किया जाता है।
गौर हो कि इस वक्त कॉर्बेट पार्क का ढेला,झिरना और गर्जिया पर्यटन जोन(Garjiya Tourism Zone) में पर्यटक डे सफारी(day safari) का लुफ्त उठा रहे हैं,वही अत्यधिक बारिश(heavy rain) होने पर पर्यटकों की सुरक्षा के मध्यनजर इन जोनों को बंद कर दिया जाता है.
सफारी कैंसिल होने पर पर्यटकों के लिए रिफंड वापसी का कोई भी प्रावधान नहीं है, ये कॉर्बेट पार्क की वेबसाइट पर भी दिया गया है.
वही जानकारी देते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक दीगांत नायक(Deputy Director Digant Nayak) ने बताया कि अभी कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में एडवांस बुकिंग(advance booking) कैंसिल होने पर रिफंड का कोई भी प्रावधान नहीं है,उन्होंने कहा कि ये हमारे द्वारा हमारी बुकिंग वेबसाइट पर भी साफ लिखा गया है की बुकिंग कैंसिल होने पर रिफंड वापसी नहीं होगा,उन्होंने कहा कि अत्यधिक बारिश होने के चलते पर्यटकों की सुरक्षा के मध्य नजर हमें बारिश अधिक होने पर सफारी बंद करनी होती है,उस दौरान रिफंड वापसी का कोई भी प्रावधान नहीं है.