अगर वीकेंड में हल्द्वानी में आने का बना रहे है प्लान,तो हो जाए सावधान..क्योंकि इन रूटों का किया गया है डायवर्ट

वीकेंड पर पर्यटकों की भीड़ के मद्देनजर पुलिस ने ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया है। ह

अगर वीकेंड में हल्द्वानी में आने का बना रहे है प्लान,तो हो जाए सावधान..क्योंकि इन रूटों का किया गया है डायवर्ट
JJN News Adverties

route diversion; अगर आप शनिवार और रविवार को हल्द्वानी आने का प्लान बना रहे हैं तो यातायात के इस डायवर्जन(Diversion) के बारे में अवश्य जान लें। वीकेंड पर पर्यटकों की भीड़ के मद्देनजर पुलिस ने ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया है।जिस दौरान शहर हल्द्वानी से नैनीताल और  भीमताल की ओर जाने वाले सभी पर्यटकों, आमजनमानस और वाहन चालकों के लिए ये यातायात प्लान प्रभावी रहेगा। जिसके चलते बरेली रोड से नैनीताल-भीमताल(Nainital-Bhimtal) की ओर जाने वाले वाहन तीनपानी तिराहे से डायवर्ट होकर गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गन्तव्य को जायेंगे। तो वही रामपुर रोड से नैनीताल-भीमताल की ओर जाने वाले वाहन शीतल होटल तिराहे से डायवर्ट होकर तीनपानी तिराहे से गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गन्तब्य को जायेंगे। साथ ही कालाढुंगी रोड से नैनीताल-भीमताल की ओर जाने वाले वाहन ऊँचापुल / लालडॉट तिराहे से डायवर्ट होकर हाईडिल गेट, कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गन्तब्य को जायेंगे। बता दे वीकेंड के दौरान शनिवार और रविवार को यात्रा रूट में भारी वाहनों का प्रवेश सुबह  10:00 बजे से रात  10:00 बजे तक पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा। जिसके लिए पुलिस ने सभी पर्यटकों/आम जनमानस और वाहन चालकों से अपील की है कि वे शहर हल्द्वानी के वीकेण्ड रूट प्लान का पालन कर नैनीताल/भीमताल रोड में प्रवेश करें। साथ ही यात्रा रूट में वाहनों का अत्यधिक दबाव होने पर बरेली रोड, रामपुर रोड और कालाढूंगी आने वाले पर्यटक वाहनों को गोलापार स्टेडियम में पार्क किया जायेगा, वहाँ से ये वाहन शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल में प्रवेश करेंगे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties