अगले दो दिन कैंची धाम में श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ जाएगी। बाहरी प्रदेशों से भी लोग दर्शन को आएंगे।
अगले दो दिन कैंची धाम (Kainchi Dham) में श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ जाएगी। बाहरी प्रदेशों से भी लोग दर्शन को आएंगे। ऐसे में पुलिस (Police) और प्रशासन के अधिकारियों ने बैठक कर तय किया है कि हल्द्वानी रेलवे स्टेशन (Haldwani Railway Station) समेत जिले में पांच जगहों से कैंची धाम के लिए शटल सेवा का संचालन किया जाएगा। भवाली (Bhawali) और खैरना से लोग निजी कार से धाम नहीं आएंगे।
श्रद्धालु व पर्यटक दोनों को ही शटल सेवा (Shuttle service) का इस्तेमाल करना होगा। शुक्रवार को एसपी यातायात हरबंस सिंह(SP Traffic Harbans Singh) के कार्यालय में आयोजित बैठक में तय किया गया कि शनिवार व रविवार को हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से शटल सेवा के तौर पर बस, नैनी बैंड प्रथम से टैक्सी व बस, सैनेटोरियम से टैक्सी व बस, नगर पालिका मैदान से टैक्सी और खैरना से कैंची धाम के लिए शटल सेवा के तौर पर बस व टैक्सी दोनों का संचालन किया जाएगा।