नए साल के मौके पर यातायात व्यवस्था पर बोझ बढ़ेगा इसी के मद्देनजर नैनीताल के एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा, के निर्देश में नैनीताल पुलिस ने एक प्रभावी डाइवर्जन प्लान तैयार किया गया है
31st और नए साल(New year) के मौके पर अगर आप हल्द्वानी(haldwani) और नैनीताल(Nainital) आ रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है | आपको बात दें नए साल के मौके पर जिले में आने वालों पर्यटकों से यातायात व्यवस्था(Transportation system) पर बोझ बढ़ेगा इसी के मद्देनजर यातायात व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से नैनीताल के एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा(SSP Prahlad Narayan Meena) के निर्देश में नैनीताल पुलिस ने एक प्रभावी डाइवर्जन प्लान (Diversion plan) तैयार किया गया है । बात दें ये डाइवर्जन प्लान 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक लागू रहेगा |
जानकारी के मुताबिक नैनीताल जिले में आने वाले वाहनों की पार्किंग( Vehicle parking) मैट्रोपोल, अशोका और डीएसए पार्किंग(DSA Parking) में होती है, इन जगहों पर 70% भर जाने पर वाहनों को सूखाताल पार्किंग(Sukhatal Parking) और कुमांऊ मण्डल विकास निगम(Kumaon Mandal Development Corporation) पार्किंग में पार्क किया जाएगा , इन जगहों पर भी 70% भरने के बाद भवाली(Bhawali) से नैनीताल आने वाले वाहनों को डायवर्ट कर रूसी बाईपास हल्द्वानी रोड पर पार्क किया जाएगा और यहां से पर्यटकों को शटल सेवा(shuttle service) के जरिए नैनीताल भेजा जाएगा। इसी तरह कालाढूंगी की ओर से आने वाले पर्यटकों के वाहनों को रूसी बाईपास कालाढुंगी रोड एवं नारायण नगर पार्किंग में पार्क करवाकर शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल भेजा जाएगा। बात दें इन सब के बाद भी नैनीताल शहर मे यातायात का दबाव बढता है तो नैनीताल आने वाले दूसरे जिले के बाइकर्स को नैनीताल तिराहा कालाढूंगी और रानीबाग में रोका और पार्क कराया जायेगा , जहां से ये लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट के माध्यम से नैनीताल भेजे जाएगे । अगर आप भी नैनीताल आने का प्लान बना रहे हैं इन बातों का ध्यान रखकर ही घर से निकलें