Now action will be taken if vehicle owners blow pressure horns on National Highway 309 Ranikhet Motorway adjacent to Jim Corbett National Park.
If you blow the horn on the highway adjacent to Corbett National Park action will be taken:- जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से लगते नेशनल हाईवे 309 रानीखेत मोटरमार्ग पर अब वाहन स्वामियों ने प्रेशर हॉर्न बजाया तो कार्रवाई की जाएगी |
आपको बता दें जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हर साल लाखों की तादात में पर्यटक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के वनों और वन्यजीवों के दीदार के लिए पहुंचते हैं | बता दें कॉर्बेट पार्क से सटा 500 मीटर क्षेत्र साइलेंट जोन घोषित किया गया है इसमें 50 Decibal से ज्यादा की आवाज करने पर प्रशासन कारवाई करता है । बता दें ईस्ट कॉर्बेट पार्क के पास पड़ने वाले नेशनल हाईवे 309 रानीखेत मोटर मार्ग पर अब वाहन स्वामियों ने अगर प्रेशर हॉर्न या 50 Decibal से ज्यादा की आवाज में हॉर्न बजाए तो उन प्रशासन कारवाई करेगा | इस संबंध में जानकारी देते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक दीगांत नायक ने बताया कॉर्बेट पार्क से लगते ढिकुली क्षेत्र के ग्राम पंचायत की ओर से शिकायत की गई थी कि जो पहाड़ों को बस या बड़े वाहन चलते है वो प्रेशर हॉर्न का उपयोग कर रहे हैं जिससे नॉइस पॉल्युशन बढ़ रहा है | इस संबंध में एक पत्र रामनगर उप जिला अधिकारी राहुल शाह को भेजा गया है कि अगर कॉर्बेट पार्क के क्षेत्र से लगते नेशनल हाईवे 309 रानीखेत मोटर मार्ग पर कोई भी प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल करता है तो रेवेन्यू डिपार्टमेंट या पुलिस उस पर कार्रवाई करे साथ ही उन्होंने कहा की हमारे वन विभाग के रेंज अधिकारी भी इस पर कार्रवाई करेंगे |