नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा किया तो, चालान भुगतने को रहें तैयार...

जिलाधिकारी वंदना के आदेश के बाद अब प्रवर्तन विभाग ने हल्द्वानी और नैनीताल में परिवहन विभाग की ओर से नो पार्किंग जोन चिन्हित किए हैं

नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा किया तो, चालान भुगतने को रहें तैयार...
JJN News Adverties

NANITAL NEWS; जिलाधिकारी वंदना(District Magistrate Vandana) के आदेश के बाद अब प्रवर्तन विभाग ने हल्द्वानी और नैनीताल(Haldwani and Nainital) में परिवहन विभाग(transport Department) की ओर से नो पार्किंग जोन(no parking zone) चिन्हित किए हैं। उन सभी नो पार्किंग जोन में दो दिन के अंदर साइन बोर्ड लगाने की कार्रवाई की जा रही है। इन नो पार्किंग जोन में खडे़ वाहनों पर चालानी कार्यवाही भी की जाएगी। प्रवर्तन अधिकारी नंद किशोर(Enforcement Officer Nand Kishore) ने बताया कि सड़क हादसों की रोकथाम के लिए प्रवर्तन विभाग अब नियमित कार्रवाई करेगा ताकि दुर्घटनाओं पर रोकथाम लगे शहर के निजी स्कूलों की बसें यदि सड़क पर खड़ी की गईं तो उनका भी तुरंत चालान काटा जाएगा। पर्यटन सीजन में किसी भी प्रकार से कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यातायात व्यवस्था पटरी से न उतरे इसके लिए जरुरत पड़ने पर टीम की अतिरिक्त व्यवस्था की जाएगी।

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties