रुद्राक्ष बैंकट हॉल में शुक्रवार को लोकपर्व इगास धूमधाम से मनाया गया. केंद्रीय मंत्री राज्य मंत्री अजय भट्ट ने प्रतिभाग किया और दीपक जलाकर प्रदेशवासियों को इगास पर्व की बधाई दी.
हल्द्वानी. रुद्राक्ष बैंकट हॉल में शुक्रवार को लोकपर्व इगास धूमधाम से मनाया गया. इस पर्व को बूढ़ी दिवाली भी कहा जाता है. जिसे हल्द्वानी में पहली बार मनाया जा रहा है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट शामिल रहे. साथ ही हल्द्वानी मेयर जोगेंद्र पाल रौतेला, प्रदीप बिष्ट सहित अन्य नेतागण मौजूद रहे. जिसमें केंद्रीय मंत्री राज्य मंत्री अजय भट्ट ने प्रतिभाग किया और दीपक जलाकर प्रदेशवासियों को इगास पर्व की बधाई दी. आयोजित कार्यक्रम में महिलायें कुमाऊंनी परिधान में थी तो वहीं छोलिया नृत्य की धुन पर सभी लोग थिरकते नज़र आये.
इस मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. कार्यक्रम को 500 दीपकों से सजाया गया. कार्यक्रम में मौजदू अजय भट्ट ने कहा कि यह पर्व हमारी संस्कृति को दर्शाता है और हम सभी को देश दुनिया में इगास पर्व को पहचान दिलानी है. अजय भट्ट ने कहा कि उनकी सरकार द्वार इगास ज पर्व की 1 दिन की छुट्टी की घोषित की गई है. और इस पर्व को मनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.
उन्होंने बताया कि वह हर साल इस पर्व को मनाते हैं. और हल्द्वानी में पहली बार उनकी पार्टी द्वारा इस पर्व का आयोजन किया गया है. आपको बता दें कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को लोकपर्व इगास मनाया जाता है. मान्यता है कि गढ़वाल में भगवान राम के अयोध्या लौटने की सूचना 11 दिन बाद मिली थी। इसलिए यह पर्व मनाया जाता है.