भक्ति में डूबे उत्तराखंड के डेंटिस्ट ने ऐक्रेलिक रेजिन से बनाई रामलला की मूर्ति

The devotion of people of Sanatan Dharma towards Ramlala has always been at its peak. Now that the temple of Shri Ram, the worshipable god of Sanatani people, has been built in Ayodhya. The idol of..

भक्ति में डूबे उत्तराखंड के डेंटिस्ट ने ऐक्रेलिक रेजिन से बनाई रामलला की मूर्ति
JJN News Adverties

रामलला(Ramlala)के प्रति सनातन धर्म(eternal religion)के लोगों की भक्ति हमेशा से उफान पर रही है. अब जब अयोध्या(Ayodhya)में सनातनियों के अराध्य देव श्रीराम का मंदिर बन चुका है. अयोध्या के मंदिर में रामलला की मूर्ति स्थापित हो चुकी है तो श्रद्धालुओं की भक्ति चरम पर है. राम भक्ति में डूबे उत्तराखंड(Uttarakhand)के रामनगर(Ramnagar)निवासी डेंटिस्ट ने रामलला की सुंदर प्रतिमा बनाई है. डॉक्टर का कहना है कि वो रामलला की मूर्तियां बनाकर लोगों को निशुल्क वितरित करना चाहते हैं.शहर के प्रसिद्ध डेंटिस्ट अमित शर्मा(dentist Amit Sharma) ने दांतों के उपचार में इस्तेमाल किये जाने वाले ऐक्रेलिक रेजिन(acrylic resin)से रामलला की मूर्ति बनाई है. डॉ अमित शर्मा का कहना है कि आगे और मूर्तियां बनाकर लोगों को निशुल्क वितरण(free delivery)केरेंगे .डॉ अमित कहते हैं कि हमारे अस्पताल में तैनात सभी कर्मचारियों का सहयोग रामलाल की मूर्ति बनाने में रहा. उन्होंने बताया कि जिससे रामलाल की मूर्ति को बनाया गया है, वो ऐक्रेलिक रेजिन बहुत ही लाइट वेटेड होता है. ये एनवायरनमेंट(environment)को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है..

JJN News Adverties
JJN News Adverties