सरोवर नगरी नैनीताल से दूर लगभग 70 किलोमीटर हल्द्वानी के लामाचोड़ में एक घर में शराब को अवैध रूप से बेचने की जानकारी आबकारी विभाग को मिली।
Nainital News:- सरोवर नगरी नैनीताल(Nainital) से दूर लगभग 70 किलोमीटर हल्द्वानी(Haldwani) के लामाचोड़ में एक घर में शराब को अवैध रूप से बेचने की जानकारी आबकारी विभाग को मिली। जिसके बाद आबकारी विभाग की टीम ने जाकर निरीक्षण किया तो उन्हें सफलता नही मिली। लेकिन यहाँ बच्चों की बहादुरी देखने को मिली जहाँ बच्चो ने इस मामले का भंडाफोड़ करते हुए आबकारी विभाग की टीम की मदद की. जी हाँ आपको बता दे छोटे छोटे बच्चों ने आबकारी विभाग(Excise Department) की टीम को बता दिया कि मां शराब बेचती है और दीवान बेड के अंदर शराब के पव्वे छुपाये हैं। इसलिए कहते हैं बच्चे मन के सच्चे बच्चों ने आबकारी विभाग टीम को सटीक जानकारी दी तो बेड में छुपाये महिला द्वारा पाँच दर्जन के आसपास शराब के पव्वे बरामद किए गए। तो वही छोटे छोटे बच्चों की ये बहादुरी की देख उन्हें टॉफी खिलाई गई और मां के ऊपर आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही की गई। बता दे टीम में आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र बिष्ट, कैलाश जोशी, संजय, आनन्द, धीरेंद्र और विनोद कुमार शामिल थे।