नैनीताल जिले के खनस्यू से एक जनवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता युवक हाथ पैर बंधे हुए हालात में हल्द्वानी के टीपी नगर क्षेत्र के जंगल के सड़क के किनारे से बरामद हुआ है।
नैनीताल(Nainital) जिले के खनस्यू(khansyu) से एक जनवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता युवक हाथ पैर बंधे हुए हालात में हल्द्वानी(Haldwani) के टीपी नगर(TP Nagar) क्षेत्र के जंगल के सड़क के किनारे से बरामद हुआ है। आपको बता दें इस मामले में पुलिस ने खनस्यू थाने में युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी लेकिन परिजनों ने अपहरण का आरोप लगाया था । बता दें शुक्रवार को लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने टीपी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत बेलबाबा मंदिर(Belbaba Temple) जंगल के किनारे युवक को बेहोशी की हालत में बरामद किया और एसटीएच(STH) में भर्ती कराया साथ ही पुलिस इस मामले की जांच में जुटी गई है।
नैनीताल जिले के ओखलकांड खनस्यू का रहने वाले दीपक चंद्र कुड़ाई बीए प्रथम वर्ष का छात्र है | परिजनों के मुताबिक बीती एक जनवरी की सुबह दीपक घर का सामान लेने के लिए बाजार गया था देर तक न लौटने पर करीब 11 बजे दीपक की बहन ने फोन किया तो उसने कुछ देर में लौटने की बात कही, लेकिन वो लौटा नहीं इस पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और परिजन लगातार उसे फोन करते रहे |अगले दिन दोपहर करीब साढ़े 3 बजे फोन स्विच ऑफ हो गया जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और पिता की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की , जांच में पुलिस को दीपक की लोकेशन रुद्रपुर मिली थी | शनिवार को टीपीनगर पुलिस को किसी ने सूचना दी कि बेलबाबा स्थित जंगल के पास एक युवक पड़ा है जिसके हाथ और पैर बंधे हुए हैं , सूचना के बाद आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को एसटीएच में भर्ती कराया जहां उसकी पहचान लापता हुए दीपक के रूप में हुई |