हल्द्वानी में भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट साथ बुधवार को कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने लक्ष्मी सिनेमा हॉल में कश्मीर फाइल फिल्म देखी।
हल्द्वानी. कश्मीर फाइल्स को लेकर जहाँ देश भर में लोगों की अलग अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. वहीं हल्द्वानी में भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, नगर अध्यक्ष विनीत अग्रवाल व जिला महामंत्री प्रदीप जनौटी के साथ बुधवार को कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने लक्ष्मी सिनेमा हॉल में कश्मीर फाइल फिल्म देखी।
उन्होंने कहा कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार पर बनी यह फिल्म बहुत ही भावुक थी। महामंत्री संगठन अजेय ने कहा 1990 के आसपास कश्मीर में जो हुआ पिछले कई सालों से जनता के सामने नहीं आ पाया था. फिल्म के माध्यम से कश्मीरी पंडितों व अन्य लोगों पर हुए अत्याचार जनता के सामने आ गए हैं. उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर को बधाई दी और सभी भाजपा कार्यकताओं व आम जनता से फिल्म देखने की अपील भी की। पिक्चर हॉल मे भाजपा कार्यकताओं द्वारा भारत माता की जय के नारे लगाए गए।
फिल्म देखने वालों में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतिभा जोशी, भुवन जोशी, पूर्व नगर अध्यक्ष विजय मनराल, नगर महामंत्री प्रताप रैकवाल, मधुकर श्रोत्रिय, मनीष पाल, विनोद जायसवाल, कपिल अग्रहरि, अलका जीना रंजन बर्गली, नीरज बिष्ट, कनिष्क ढिंगरा, गोविंद सिंह टाकुली, नन्हे कश्यप, योगेश राजौर आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।