हल्द्वानी में सरकारी संपत्तियों को ₹50 के स्टांप में बेचा जा रहा हैं, निगम की कार्यवही में खुला राज

भू माफियाओं की ओर से सरकारी संपत्तियों को ₹50-100₹ के स्टांप पेपरों में लोगों को बेचकर उनसे मोटी कमाई की गई है और उन्हें नगर निगम की जमीनों पर स्टांप पेपर के माध्यम से कब्जा दिया गया है, जिसको लेकर..

हल्द्वानी में सरकारी संपत्तियों को ₹50 के स्टांप में बेचा जा रहा हैं, निगम की कार्यवही में खुला राज
JJN News Adverties

उत्तराखंड(uttarakhand)में अतिक्रमण (Encroachment)को लेकर राज्य सरकार और प्रशासन ने पीछले कई महीनों से सख्त रुख अपनाया हुआ है। इसी क्रम मे कुमाऊ(Kumaon)की राजधानी हल्द्वानी मे भी सरकारी संपती पर अतिक्रमण को लेकर नगर निगम की ओर से लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम मे आज नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय(Pankaj Upadhyay)और सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह(Richa Singh)संयुक्त टीम ने हल्द्वानी के बनभुलपूरा(Banbhulpura)में कार्यवाही की। आपको बता दे, अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत आज चौथे दिन बनभुलपुरा, मलिक के बगीचे(Malik's Gardens)में खाली जगह को नगर निगम की संपत्ति बताते हुए यहां उसकी घेरवाड़ी की , और वही अवैध कबजेधारकों(illegal occupants)को चेतावनी देते हुए उन्होंने जिन जमीनों पर निर्माण कर लिया है उसके पेपर(Paper)दिखाने के लिए समय सीमा(time limit)निर्धारित कर दी गयी है। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय का कहना है कि मलिक के बगीचे में जहां-जहां नगर निगम की खाली जमीनों है, उन्हें अपने अधिकार क्षेत्र में ले रहा है, जहाँ उनका कहना है कि भू माफियाओं(land mafia)की ओर से सरकारी संपत्तियों(government properties)को ₹50-100₹ के स्टांप पेपरों(stamp papers)में लोगों को बेचकर उनसे मोटी कमाई की गई है और उन्हें नगर निगम की जमीनों पर स्टांप पेपर के माध्यम से कब्जा दिया गया है, जिसको लेकर उन्होंने अवैध कब्जेधारियों से खाली जमीनों पर निर्माण नहीं करने को कहा है, उनका कहना है कि नगर निगम अब अपनी जमीनों को खाली करवा कर उन्हें तारबाड़ कर रहा है और आने वाले समय में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण उनके संज्ञान में आयेगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तो वही सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह का कहना है कि नगर निगम इन दिनों अपनी जमीनो को तलाशने का काम कर रहा है जहाँ  भूमाफिया सरकारी जमीनों पर खेल-खेल रहे हैं और उनकी मनमानी खरीद फरोख्त(Negotiate)लोगों के द्वारा करवा रहे हैं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties