लालकुआं क्षेत्र में कोविड के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. और लोगों को स्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग लगातार जागरूक कर रहा है.
लालकुआं. लालकुआं क्षेत्र में कोविड के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. और लोगों को स्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग लगातार जागरूक कर रहा है. इसके चलते लालकुआं कोतवाली पुलिस द्वारा लोगों को लगातार कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर जागरूक किया जा रहा है. कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने लालकुआं शहर को जहां शुक्रवार की बंदी के रूप में संपूर्ण बंद घोषित करा है. वहीं लालकुआं शहर में 2 दिनों की लगने वाली हाट बाजार को भी कंटेनमेंट जोन में तब्दील किया गया है. और अंतिम आदेश तक बाजार संपूर्ण रूप से बंद रहेगी।
जानकारी के अनुसार शनिवार के दिन हाट बाजार में सब्जी की दुकान लगने की सूचना जैसे ही संजय कुमार कोतवाल को लगी वह मौके पर पहुंच गए। और सभी सब्जी विक्रेताओं से दुकान बंद कर ने को कहा गया. जब तक जिला प्रशासन का आदेश बाजार खोलने को लेकर नहीं आता है. तब तक संपूर्ण रुप से हाट बाजार बंद रहेगी। रेलवे स्टेशन चौराहा पर टेंपो को आड़े तिरछे खड़े हुए देख कोतवाल संजय कुमार ने हिदायत देते हुए जाम ना लगाने की सलाह दी है. संजय कुमार कोतवाल ने सभी टेंपो चालको से कहा कि अपने-अपने टेंपो को सही स्थान पर ही खड़ा करें अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।