नैनीताल जिले से समाज को शर्मसार करने वाली एक खबर सामने आई है | आपको बता दें काठगोदाम थाना क्षेत्र की एक युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के आरोप लगाए हैं।
Nainital News:- नैनीताल(Nainital) जिले से समाज को शर्मसार करने वाली एक खबर सामने आई है | आपको बता दें काठगोदाम(Kathgodam) थाना क्षेत्र की एक युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध(Physical relationship) बनाने के आरोप लगाए हैं। युवती का आरोप है की जब वो नाबालिग थी तब युवक ने उसके साथ संबंध बनाए और बालिग होने पर शादी से इनकार(refusal to marry) कर दिया। पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर पॉक्सो में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवती और युवक लंबे समय से संपर्क में थे। आरोप है कि युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर नाबालिग उम्र में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब पीड़िता बालिग हुई तो युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया। कई बार समझाने के बाद भी आरोपी नहीं माना। जिसके बाद युवती ने पुलिस को तहरीर सौंपी ,युवती की तहरीर पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस बारे में जानकारी देते हुए एसओ विमल मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच महिला एसआई को सौंपी गई है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।