नैनीताल व कैंची धाम में उमड़ी पर्यटकों की संख्या के आगे सारे इंतजाम ध्वस्त हो गए। सड़कों पर वाहनों का रेला रहा। जाम की वजह से गाड़ियां रेंगकर चलती रही।
नैनीताल (Nainital) व कैंची धाम (Kainchi Dham) में उमड़ी पर्यटकों की संख्या के आगे सारे इंतजाम ध्वस्त हो गए। सड़कों पर वाहनों का रेला रहा। जाम की वजह से गाड़ियां रेंगकर चलती रही। हालांकि नैनीताल में एंट्री प्वाइंट पर ही वाहनों को रोक दिया गया था, मगर जाम का झाम बरकरार रहा। कैंची के लिए शटल सेवा (Shuttle service) तो चली, फिर भी गाड़ियों के दबाव से अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे (Almora-Haldwani Highway) हांफ गया। दिनभर में करीब 20 हजार से अधिक सैलानी नैनीताल पहुंचे |
पुलिस(Police) के पास मैन पावर की कमी को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर एंट्री प्वाइंट पर शिक्षा व समाज कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की तैनाती की गई। दिन चढ़ते-चढ़ते शहर के पार्किंग स्थल फुल हो गए। चिड़ियाघर, केव गार्डन, हिमालय दर्शन, स्नो व्यू, बाटनिकल गार्डन, वाटरफाल समेत अन्य पर्यटन स्थलों में भी भीड़ रही।