नैनीताल मे मास्क न पहनना महिला को पड़ा भारी जाना पड़ा हवालात 

एक महिला अपने पति के साथ बिना मास्क पहने हुए तल्लीताल डांठ घूम रही थी। पुलिस कर्मियों ने उसे मास्क न पहनने पर चालान करने को कहा तो पुलिस कर्मियों से बुरी तरह से उलझने लगी

नैनीताल मे मास्क न पहनना महिला को पड़ा भारी जाना पड़ा हवालात 
JJN News Adverties

तल्लीताल पुलिस को मास्क पहने बिना खांस रही एक महिला सैलानी को चालान करने के साथ ही गिरफ्तार करना पड़ गया। हुआ यह कि महिला अपने पति के साथ बिना मास्क पहने हुए तल्लीताल डांठ के पास स्थित पुलिस की चेकपोस्ट के करीब से गुजर रही थी। पुलिस कर्मियों ने उसे मास्क न पहनने पर चालान करने को कहा तो वह खुद को चार माह की गर्भवती व तबियत खराब बताते हुए महिला-पुरुष पुलिस कर्मियों से बुरी तरह से उलझने लगी।कभी वह खुद को पत्रकार तो कभी दिल्ली पुलिस से संबंध होने की बात कह भी प्रभाव दिखाने और पुलिस कर्मियों पर ही अभद्रता करने का आरोप लगाती रही, जबकि पुलिस की ओर से उसके मास्क पहने बिना आने से लेकर उसे टोकने और उसके पुलिस कर्मियों से उलझने की पूरी घटना पुलिस कर्मियों के द्वारा रिकॉर्ड की जा रही थी। वह इस बीच समझाने की कोशिश कर रहे अपने पति को भी चुप कराती नजर आई। तल्लीताल थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि किसी तरह भी न मानने, चालान के लिए अपना नाम भी न बताने जैसी स्थितियों में पुलिस उसे बमुश्किल पकड़कर थाने ले गई, और उसे सीआरपीसी की धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर एसडीएम के न्यायालय में पेश किया गया।

उल्लेखनीय है कि नगर में खासकर महिला सैलानियों के द्वारा मास्क को लेकर पुलिस से उलझने व ऊंची पहुंच दिखाने के साथ ही अभद्रता के आरोप लगाने की इस वर्ष ही आधा दर्जन से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं। अच्छी बात यह है कि पुलिस ऐसे लोगों का बख्श नहीं रही, और अब पहली बार किसी को गिरफ्तार करने की नौबत आई है। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties