रविवार की देर रात रामनगर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम छोई क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने तीन स्थानों पर अलग-अलग चोरी करते हुए जहां एक और पुलिस की सुरक्षा दावों की पूरी तरह पोल खोल दी है
RAMNAGAR NEWS; रविवार की देर रात रामनगर(Ramnagar)विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम छोई क्षेत्र में अज्ञात चोरों(unknown thieves) ने तीन स्थानों पर अलग-अलग चोरी करते हुए जहां एक और पुलिस की सुरक्षा दावों(security claims) की पूरी तरह पोल खोल दी है तो वही ग्रामीणों में भी अब पुलिस की कार्यप्रणाली के प्रति रोष बढ़ने लगा है। ग्राम छोई स्थित राजकीय पूर्व कन्या माध्यमिक विद्यालय(Government Pre Girls Secondary School) के अध्यापक त्रिभुवन सिंह हाल्सी(Teacher Tribhuvan Singh Halsi) ने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा स्कूल के 9 ताले तोड़ कर स्कूल में मध्यान भोजन के लिए रखा गए एक गैस सिलेंडर(gas cylinder) को चोरी करने के साथ ही अज्ञात चोर स्कूल के कुछ आवश्यक दस्तावेज(Document) भी चोरी कर कर ले गए उन्होंने बताया कि इससे पहले 5 जनवरी को भी स्कूल में चोरों द्वारा चोरी की गई थी । उन्होंने कहा कि लगातार स्कूल में चोरी को लेकर बच्चे भी अब डर रहे हैं तो वहीं अध्यापकों में भी असुरक्षा का माहौल उत्पन्न हो गया है। इसके साथ ही अज्ञात चोरों ने इसी स्कूल प्रांगण(school yard) में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र(Anganwadi Center) का भी ताला तोड़कर चोरी करने का असफल प्रयास किया तो वहीं चोरों द्वारा छोई पड़ाव में स्थित एक दुकान का भी ताला तोड़कर दुकान से कुछ नगदी व सामान चोरी कर लिया । उक्त गांव में एक साथ तीन चोरी की घटनाएं घटने के बाद ग्रामीणों में पुलिस की कार्यपाली को लेकर नाराजगी(displeasure) बढ़ने लगी है। ग्रामीण और स्कूल के अध्यापकों ने चोरी की घटनाओं का शीघ्र खुलासा(early disclosure) करने की मांग पुलिस से किया। वही मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी(Kotwal Arun Kumar Saini) ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद वैधानिक कार्रवाई(legal action) की जाएगी।