मदद के नाम सहेली ने नैनीताल बुलाया,फिर किया दुष्कर्म का प्रयास,लेकिन...

फरीदपुर क्षेत्र में स्थित कॉलेज से डी-फार्मा की पढ़ाई कर रही एक छात्रा को मदद के नाम पर उसके साथी छात्र और सहेली ने अपने झांसे में फंसा लिया।

मदद के नाम सहेली ने नैनीताल बुलाया,फिर किया दुष्कर्म का प्रयास,लेकिन...
JJN News Adverties

Nanital News; एक छात्रा को अपने सहेली पर विश्वास करना भारी पड़ गया है मामला उत्तर प्रदेश के बरेली का है जहां फरीदपुर क्षेत्र में स्थित कॉलेज से डी-फार्मा(D-Pharma) की पढ़ाई कर रही एक छात्रा को मदद के नाम पर उसके साथी छात्र और सहेली ने अपने झांसे में फंसा लिया। जिसके बाद छात्रा को नैनीताल(Nanital ) स्थित एक होटल में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास(attempted rape) और दिल्ली(Delhi) के लोगों को बेचने की कोशिश की गई. जिसमे युवती ने आरोप लगाया है की सहेली और उसका दोस्त को होटल में 24 घंटे तक बंधक बनाए रखा, इस बीच मौका मिलते ही वो उसके चंगुल से निकलकर भागी। जिसके बाद छात्रा ने हल्द्वानी पहुंचकर घटना की फोन से अपने परिजनों को जानकारी दी। और परिवार वाले उसको हल्द्वानी से बरेली ले गए जहां फरीदपुर थाना पुलिस को तहरीर देकर छात्रा ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर बीते दिन शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची । जहां छात्रा ने शिकायती पत्र देकर इंसाफ की मांग की है।
मिली जानकारी के मुताबिक फीस लेट होने पर पीडिता ने अपनी सहेली से मदद मांगी, जिसके बाद सहेली का इंस्टाग्राम(Instagram) पर मैसेज आया कि रुपयों का इंतजाम हो गया है। और 5 मई को आरोपी सहेली ने कहा कि चुनाव के चलते बैंक बंद हैं और वो अपने मामा के घर नैनीताल आई हुई है। इसलिए वो ऑनलाइन तो नहीं दे सकती लेकिन नकद दे देगी। जिसकी बात का पीड़ित छात्रा ने उस पर विश्वास कर लिया। और सहेली की बातों में आकर वो नैनीताल जाने के लिए तैयार हो गई। और उसके साथ ये सब हो गया ।  जिसकी उसको बिल्कुल उम्मीद नहीं थी ।

JJN News Adverties
JJN News Adverties