साइबर अपराधियों ने करीब 35 लाख रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया दिया था | अब इस मामले में उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ ने फर्जी भारतीय रिजर्व बैंक कर्मचारी बनकर ठगी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है।
उत्तराखंड(Uttarakhand) में साइबर ठगी(Cyber fraud) के अपराधों में पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है | आपको बता दें साइबर अपराधियों ने अलग-अलग बहाने से करीब 35 लाख रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया । वही अब इस मामले में उत्तराखंड पुलिस(Police) की एसटीएफ(STF) ने फर्जी भारतीय रिजर्व बैंक कर्मचारी(Reserve bank of india employee) बनकर ठगी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक(Superintendent of Police) आयुष अग्रवाल ने बताया कि नैनीताल(Nainital) जिले के भीमताल कोतवाली के रहने वाले एक व्यक्ति ने अक्टूबर, 2023 में केस दर्ज कराया था। जिसमे उसने शिकायत की थी कि उसके पास फोन आया और कहा गया कि उसका बीमा पॉलिसी(Insurance policy) का पैसा आरबीआई(RBI) में फंस गया है साथ ही उनको बताया गया की टीडीएस(TDS) की धनराशि जमा करने पर पैसा वापस हो जाएगा। साथ ही उन्होंने पुलिस को बताया कि साइबर अपराधियों ने अलग-अलग बहाने से करीब 35 लाख रुपए की धनराशि कई बैंक खातों में जमा कारवाई | जांच और सबूतों के आधार पर STF ने अभियुक्त रविकांत शर्मा को आज सुबह एक बजे गिरफ्तार कर लिया |