नैनीताल जिले में बढ़ती वनाग्नि की घटना,जानिए ऐसे दे प्रशासन को सूचना ??

ग्राम स्तर पर वनाग्नि की सूचना प्राप्त किये जाने और महिला,युवक मंगल दल समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि के सहयोग से वनाग्नी पर नियंत्रण के लिए न्याय पंचायत और QRT टीमों का गठन किया गया है।

नैनीताल जिले में बढ़ती वनाग्नि की घटना,जानिए ऐसे दे प्रशासन को सूचना ??
JJN News Adverties

Nainital forest fire incidents; नैनीताल जिले में अब वनाग्नि की बढती घटनाओं की रोकथाम के लिए ग्राम स्तर पर वनाग्नि की सूचना प्राप्त किये जाने और महिला,युवक मंगल दल समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि के सहयोग से वनाग्नी पर नियंत्रण के लिए न्याय पंचायत और QRT टीमों(Nyay Panchayat and QRT teams) का गठन किया गया है। जिसके संबंध मे जिलाधिकारी वंदना(District Magistrate Vandana) ने बताया कि सम्बन्धित क्षेत्र के वन क्षेत्राधिकारी(Forest Officer), राजस्व उप निरीक्षक(sub Inspector), ग्राम पंचायत अधिकारी(Village Panchayat Officer) और ग्राम विकास अधिकारी(village development officer) की न्यायपंचायत वार टीमें गठित कर विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी को टीम लीडर नामित किया है।

वही अब गठित टीमें अपने- अपने क्षेत्र के अन्तर्गत वनाग्नि की घटनाओं पर त्वरित कार्यवाही करने के साथ वन विभाग और स्थानीय लोगों के सहयोग से रोकथाम और नियंत्रण करना सुनिश्चित करेंगे।
जिसके चलते सम्बन्धित क्षेत्रों के उप जिलाधिकारियों को भी निर्देश दिये हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों में गठित टीमों के माध्यम से किये जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों(relief and rescue operations) की मॉनीरिंग करना सुनिश्चित करेंगे। यही नहीं वन विभाग के विभिन्न डिवीजन के लिए राज्य आपदा मोचन निधि से राहत और बचाव के लिए वाहनों के अधिग्रहण और अन्य आवश्यक कार्यों के लिए 36 लाख की धनराशि भी निर्गत की गई है। जानकारी के लिए बता दे इससे पहले 150 पीआरडी जवानों की तैनाती और अतिरिक्त वाहनों की उपलब्धता भी वन विभाग को वनग्नि नियंत्रण के लिए कराई जा चुकी है । वही यदि आपको इस प्रकार की कोई भी सूचना अगर मिलती है तो आप जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र(District Emergency Operation Center), नैनीताल के मोबाईल नंबर 05942-231178 या 231179 मे सूचना दे सकते है । यही नहीं आप deocnainital@gmail.com के साथ ही राज्य वनाग्नि नियंत्रण कक्ष 18001804141 पर भी सूचना दे कर अपने जिले को वनाग्नि की घटनाओ से निजात दिलाने मे मदद कर सकते है ।

JJN News Adverties
JJN News Adverties