”उत्तराखंड है मेरा ” गीत से इंदु की मधुर आवाज ने बनाई नई पहचान

एलआईयू में ड्यूटी के साथ गायन में भी इंदु का कोई जवाब नहीं ,” उत्तराखंड है मेरा ” गीत से बनाई नई पहचान।

”उत्तराखंड है मेरा ” गीत से इंदु की मधुर आवाज ने बनाई नई पहचान
JJN News Adverties

नैनीताल जिले के चोरगलिया में एलआईयू में पोस्टेड इंदु बाला अपनी ड्यूटी के साथ ही गायन की प्रतिभा की भी धनी हैं। साल 2007 इंदु बाला ने भर्ती होने के पश्चात हरिद्वार रोशनाबाद में ट्रेनिंग के दौरान जन्माष्टमी पर कृष्ण भजन गाया था. जो लोंगो को बहुत पसंद आया, इस दौरान कृष्ण भजन को सुनने वाले लोगों ने उनकी सराहना की। जिसके बाद 15 अगस्त पर इस साल भी 20-21 में ” ऐ मेरे वतन ” के लोगों गाना भी गाया। नैनीताल पुलिस की वेबसाइट पर लोगों द्वारा यह गाना बहुत पसंद किया गया है। जिसके बाद अब उनके द्वारा उत्तराखंड की मनोरम छवि और संस्कृति को लेकर गीत बनाकर गाया गया है। जो कि वर्तमान में बेहद ही प्रचलित गीत है। इंदु की मधुर में गाए गए इस गीत के बोल हैं “जहां गांव गांव में देवी देवताओं ने डाला डेरा उत्तराखंड है मेरा” मानों इंदु ने इस गीत के जरिए पूरे उत्तराखंड को देश और दुनियां के सामने प्रस्तुत किया हो, और इस परिचय ने पूरे उत्तराखंड और इंदु को जीवन का एक नया सार दे दिया है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties