हादसे में घायल वाहन चालक ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ दिया दम..
Uttarakhand Road Accident; भवाली(Bhawali) कोतवाली क्षेत्र के तिरछाखेत रोड(Tirchakhet Road) पर सोमवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। जिस दौरान एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में घायल वाहन चालक ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।
जिसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 50 साल के दया किशन पांडे जो की श्यामखेत का रहने वाला बताया जा रहा है । वो देर रात भवाली से घर लौट रहे थे। जिस दौरान नैनीबैंड के पास गांव की सड़क में कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिस पर स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से व्यक्ति को कार से निकालकर 108 एंबुलेंस(108 ambulance) की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(Community Health Center) भवाली भेजा गया है। जहां डॉक्टर ने बताया की अस्पताल पहुंचने से पहले ही घायल ने दम तोड़ दिया है ।