जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर नैनीताल जिले में हिमपात, शीतलहर, और कोहरे से बचाव के लिए विभिन्न निकाय क्षेत्रों में रैन बसेरे, अलाव जलाने और कंबल वितरण कार्यों में तेजी लाई गई है ।
UTTARAKHAND NEWS; जिलाधिकारी वंदना सिंह(District Magistrate Vandana Singh) के निर्देश पर नैनीताल जिले में हिमपात, शीतलहर, और कोहरे से बचाव के लिए विभिन्न निकाय क्षेत्रों में रैन बसेरे, अलाव जलाने और कंबल वितरण कार्यों में तेजी लाई गई है । बता दे जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को जिले में 85 स्थान पर अलाव की व्यवस्था की गई है। तो वही शीतलहर और ठंड(cold wave and cold) से बचने के लिए राहगीरों समेत यात्रियों के लिए जिले में 9 रैनबसेरे संचालित किया जा रहे हैं जिनमें 182 बेड लगाए गए हैं। इसके अलावा वर्तमान में 37 व्यक्ति रैन बसेरे में रह रहे हैं। बता दे शीत लहर और ठंड को देखते हुए निकायों द्वारा अब तक 437 लोगों को कंबल वितरित किए गए हैं। जबकि इस शीतकालीन सीजन में अब तक 1436 अलाव जलाए गए हैं।यही नहीं जिलाधिकारी ने सभी निकायों को बर्फबारी और बारिश के बाद पढ़ने वाली शीत लहर के मद्देनजर ठंड से बचाव की सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।