क्या यहाँ बन रहा अतिक्रमण को लेकर दूसरा हल्द्वानी ?

अब हल्द्वानी के बाद रामनगर में भी वन विभाग की ओर से नगर पालिका को लीज पर दी गई टंचिंग ग्राउंड की जमीन पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा  हो गया है ।

क्या यहाँ बन रहा अतिक्रमण को लेकर दूसरा हल्द्वानी ?
JJN News Adverties

NAINITAL NEWS; अब हल्द्वानी(Haldwani) के बाद रामनगर में भी वन विभाग(Forest department) की ओर से नगर पालिका को लीज पर दी गई टंचिंग ग्राउंड की जमीन पर अतिक्रमणकारियों(encroachers) का कब्जा  हो गया है । दरअसल  रामनगर में घरों घरों से किए जा रहे एकत्रित कूड़े के निस्तारण को लेकर नगर पालिका प्रशासन(municipal administration) को तराई पश्चिमी वन विभाग की ओर से  ग्राम पूछडी क्षेत्र(village poochdi area) में करीब 1 हेक्टेयर भूमि 30 साल की लीज पर विभागीय शर्तों के तहत दी गई थी । लेकिन बताया जाता है कि नगर पालिका प्रशासन की ओर से  वन विभाग को लाखों रुपए जमा करने के बाद भी आज भी क्षेत्र में 50% वन भूमि पर अतिक्रमणकारियो की ओर से अवैध रूप से कब्जा करने के साथ ही यहां पर मकान बनाने के साथ ही खेती की जा रही है। इस विषय पर jjn के संवाददाता ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका और DFO से बात की है , चलिए उन्होंने इस मुद्दे पर क्या कुछ कहा आपको भी सुनिए.. 

JJN News Adverties
JJN News Adverties