उत्तराखंड विधानसभा चुनाव(uttarakhand vidhansabha chunav) के लिए कल प्रचार का आखिरी दिन था जिस दौरान लालकुआं विधानसभा(lalkuan vidhansabha) से निर्दलीय प्रत्याशी(independent candidate) संध्या डालाकोटी
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव(uttarakhand vidhansabha chunav) के लिए कल प्रचार का आखिरी दिन था जिस दौरान लालकुआं विधानसभा(lalkuan vidhansabha) से निर्दलीय प्रत्याशी(independent candidate) संध्या डालाकोटी(sandhya dalakoti) प्रचार के दौरान बेहोश हो गयी जिसके बाद उन्हें फ़ौरन बृजलाल अस्पताल(brijlal hospital) में भर्ती कराया गया। अभी भी उनका इलाज जारी है। और डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत में काफी सुधार है।
लेकिन एक सवाल ये उठता है कि क्या सच में संध्या डालाकोटी की तबियत बिगड़ गयी थी या लोगों की सहानुभूति पाने के लिए उन्होंने इस चुनावी स्टंट(election stunt) को अंजाम दिया है?
चुनाव में इस तरह के मामलें कई बार सामने आए है जब प्रत्याशी सहानुभूति के चलते अपने वोट बढ़ाने की कोशिश करता है जिसके लिए कई तरह के चुनावी स्टंट को अंजाम देना पड़ता है।
कभी किसी प्रत्याशी की तबियत खराब हो जाती है तो कभी प्रत्याशी के रिश्तेदारों की।
पिछले विधानसभा चुनाव में भी लालकुआं विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे हरीश चंद्र दुर्गापाल को भी इसी तरह से चुनाव प्रचार के दौरान तबियत खराब होने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उन्हें इसका कोई फायदा नहीं हुआ था और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
अब देखना होगा कि संध्या डालाकोटी की तबियत खराब होना उनका वोट बैंक में सुधार लाएगा या नहीं।