मतगणना के बाद जगदीश छिम्वाल अध्यक्ष, मोहम्मद फैसल उपाध्यक्ष, मोहम्मद उमर सचिव , राजेश कुमार को उपसचिव निर्वाचित घोषित किया गया
रामनगर(Ramnagar) में कॉर्बेट जिप्सी वेलफेयर एसोसिएशन (Corbett Gypsy Welfare Association) की त्रैवार्षिक कार्यकारिणी के लिए चार पदों पर हुए मतदान के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट फैजुल हक द्वारा विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की गई | उन्होंने बताया कि 396 मतदाताओं में से 351 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया मतगणना के उपरांत एक मत इनवेलिड घोषित किया गया |
मतगणना के बाद जगदीश छिम्वाल (Jagdish Chhimwal) अध्यक्ष, मोहम्मद फैसल (Mohammad Faisal) उपाध्यक्ष, मोहम्मद उमर सचिव , राजेश कुमार को उपसचिव निर्वाचित घोषित किया गया इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कोषाध्यक्ष पद पर केवल एक नामांकन पत्र दाखिल होने के कारण नूर मोहम्मद को कोषाध्यक्ष घोषित किया गया वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष जगदीश छिम्वाल सभी का आभार जताते हुए कहा कि कॉर्बेट में जिप्सी पंजीकरण को लेकर लॉटरी प्रक्रिया का विरोध किया जाएगा तथा इस प्रक्रिया को रोकने के लिए शीघ्र ही कॉर्बेट के अधिकारियों से वार्ता की जाएगी।