उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कल भारतीय जनता पार्टी ने अपनी दूसरी सूची जारी की जिसमे हल्द्वानी सीट से यहां के मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला को उम्मीदवार घोषित किया गया था जिसके बाद जोगेंद्र रौतेला
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कल भारतीय जनता पार्टी ने अपनी दूसरी सूची जारी की जिसमे हल्द्वानी सीट से यहां के मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला को उम्मीदवार घोषित किया गया था जिसके बाद जोगेंद्र रौतेला ने आज एसडीएम कार्यालय में पहुंचकर निर्वाचन अधिकारी ऋचा सिंह की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र भरा।
वही विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान के लिए बहुत कम समय बाकि रह गया है जिसको देखते हुए नगर निगम के मेयर और विधायक प्रत्याशी जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला का कहना है कि वे हल्द्वानी के विकास कार्यों को लेकर सदा प्रतिबंध रहे हैं और हल्द्वानी को प्रदेश में स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करना चाहते हैं। जिसको लेकर वे लगातार कार्य कर रहे हैं।
उनका कहना है कि वे पिछले 25 सालों से लगातार हल्द्वानी क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं और आगामी चुनाव में जीत दर्ज कर वे उच्च सदन में जाकर क्षेत्र की समस्याओं और विकास कार्यों को लेकर आवाज उठाएंगे।
साथ ही हल्द्वानी से टिकट मिलने पर उनहोंने बीजेपी का आभार व्यक्त किया। उनका ये भी कहना है कि वे घर-घर जाकर जनता का आशीर्वाद लेंगे और हल्द्वानी विधानसभा के विकास कार्यों को लेकर लगातार कार्य करते रहेंगे।