नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना ने सोमवार को कैंची धाम मंदिर परिसर में आगामी 15 जून को होने वाले कैंची धाम स्थापना दिवस मेले के आयोजन के सम्बन्ध में अधिकारियों और मंदिर समिति के सदस्यों के साथ बैठक की
नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना (District Magistrate Vandana) ने सोमवार को कैंची धाम मंदिर परिसर में आगामी 15 जून को होने वाले कैंचीधाम (Kainchi dham) स्थापना दिवस मेले के आयोजन के सम्बन्ध में अधिकारियों और मंदिर समिति के सदस्यों के साथ बैठक की | बैठक के उन्होंने मेले को सुव्यवस्थित और सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा करते हुए किए जा रहे कामों के बारे में अधिकारीयों को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कैंची धाम का ये आयोजन हमारे जिले और राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है | इसमें लाखों की संख्या में भक्त बाबा के दर्शन को आते हैं, इसलिए किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो इस के लिए सभी अधिकारी दिए गए दायित्वों का समय से निर्वहन करें। बैठक के दौरान उन्होंने श्रद्धांलुओं के वाहनों के लिए विभिन्न स्थानों में बनाई गई पार्किंग स्थलों में आवश्यक व्यवस्था , पेयजल, विद्युत आपूर्ति, शौचालय, सफाई व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी लेते इस के लिए तैनात सम्बंधित अधिकारीयों को 12 जून तक सभी व्यवस्था पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा (SSP Prahlad Narayan Meena), ADM विवेक राय, सचिव प्राधिकरण विजय नाथ शुक्ल, समेत सभी उपजिलाधिकारी , विभागों के अधिकारी और मंदिर ट्रस्ट से जुड़े लोग मौजूद रहे।