हल्द्वानी में कालाढूंगी मार्ग पर चकलुवा क्षेत्र के पास रोड बार-बार टूटने को लेकर पीडब्ल्यूडी के द्वारा उस स्थान पर मात्र 13 दिनों में वेली ब्रिज बना कर तैयार कर दिया|
हल्द्वानी में बीते 45 दिनों से क्षतिग्रस्त हुए कालाढूंगी मार्ग (Kaladhungi Road) पर चकलुवा क्षेत्र के पास रोड मानसून की बारिश में क्षतिग्रस्त होने के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग (PWD Department) के द्वारा बनाने के बाद भी बार बार टूटने को लेकर पीडब्ल्यूडी के द्वारा उस स्थान पर मात्र 13 दिनों में वेली ब्रिज (Valley bridge) बना कर तैयार कर दिया |
जिसको आज विधिवत रूप से आम जनता के लिए खोल दिया गया,तो वही ब्रिज बनने को लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता, अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि ब्रिज को लेकर पूरी ततपरता से कार्य किया गया है वही कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत (Kaladhungi MLA Banshidhar Bhagat) ने कहा कि बीजेपी सरकार लगातार जनता के हित में कार्य कर रही है और जिसके तहत, जनता की सुविधा के लिए विभाग के द्वारा वेली ब्रिज तैयार किया गया है ।