काठगोदाम पुलिस ने यहां 5 जुआरियों को पकड़ा रंगेहाथ

काठगोदाम पुलिस ने गौलापार में 5 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया.पुलिस ने उनके पास से ताश के पत्तों के साथ 44 हजार 5 सौ रुपए बरामद किेए.

काठगोदाम पुलिस ने यहां 5 जुआरियों को पकड़ा रंगेहाथ
JJN News Adverties

काठगोदाम पुलिस ने गौलापार के खेड़ा गांव से 5 लोगों को जुआ खेलते हुए रंगेहाथों पकड़ा. देर रात ही इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने सभी जुआरियों को काठगोदाम थाने ले आई जहां से आज उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक शनिवार रात करीब 10 बजे गौलापार पुलिस चौकी के सब इंस्पेक्टर भुवन सिंह राणा, कांस्टेबल उमेश चौहान, चीता टीम के कांस्टेबल प्रमोद कुमार और सुरेंद्र सिंह के साथ आने-जाने वाली सभी गाड़ियों की जांच कर रहे थे.उन्हें सूचना मिली कि खेड़ा में दीपक सिंह के नए मकान के सामने कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं, जिसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर छापेमारी की.इस दौरान पुलिस ने 5 लोगों को पकड़ा.पकड़े गए जुआरियों के पास से पुलिस ने ताश के पत्तों के अलावा करीब 44 हजार 500 रुपए बरामद किए हैं.पुलिस ने सभी जुआरियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

JJN News Adverties
JJN News Adverties