Haldwani News: हल्द्वानी मे जल्द बंद होने जा रही पॉलीथिन और प्लास्टिक प्लेट की बिक्री

एकत्र किए गए प्लास्टिक को डीडीए के पॉलीथीन रिसाईिकलिंग प्लांट भेजा जाएगा ।

Haldwani News: हल्द्वानी मे जल्द बंद होने जा रही पॉलीथिन और प्लास्टिक प्लेट की बिक्री
JJN News Adverties

सिंगल यूज प्लास्टिक (single use plastic) के प्रयोग पर रोक लगाने के आदेश के बाद नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम भी हरकत में आ गया है। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया बुधवार से हर वार्ड में 5-5 सफाई कर्मचारियों की जाएगी। 23 मार्च से प्लास्टिक बिक्री रोक दी जाएगी(plastic ban)।  ये सड़क और सड़क किनारे नालियों से पॉलीथिन को उठाएंगे। एकत्र किए गए प्लास्टिक को डीडीए के पॉलीथीन रिसाईिकलिंग प्लांट(DDA team) भेजा जाएगा। 

नगर आयुक्त उपाध्याय ने बताया कि 31 मार्च तक पहला चरण पूरा किया जाएगा। इससे मिलने वाली धनराशि को सफाई कर्मियों को प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जाएगा। इस काम की जिम्मेदारी सहायक नगर आयुक्त गौरव भसीन को दी गई। निगम ने 23 मार्च से शहर में पॉलीथीन खरीदने और बेचने पर रोक लगाने का फैसला लिया है। नगर आयुक्त उपाध्याय ने  इस संबंध में 21 मार्च को व्यापारियों के साथ बैठक की जाएगी। उसके बाद 23 मार्च से प्लास्टिक बिक्री रोक दी जाएगी। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties