नैनीताल जिले की 6 विधानसभा सीटों की मतगणना हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में की जाएगी। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है।
हल्द्वानी. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे। मतगणना के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है। नैनीताल जिले की 6 विधानसभा सीटों की मतगणना हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में की जाएगी। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है।
इसी कड़ी में आज सोमवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत डीएम, नैनीताल धीराज गर्ब्याल, डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे और एसएसपी पंकज भट्ट ने सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के आरओ के साथ मतगणना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।
इस दौरान कमिश्नर दीपक रावत ने बताया कि 10 मार्च को सुबह 8:00 बजे से मतगणना कार्य शुरू किया जाएगा। जिनमें सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी। उसके बाद ईवीएम की काउंटिंग शुरू होगी। मतगणना के हर राउंड का परिणाम मीडिया को तत्काल जारी कर दिया जाएगा।
साथ ही प्रत्याशियों के एजेंटों को भी मतगणना के दौरान किसी तरह की कोई शंका न हो इसके लिए निर्वाचन आयोग ने पूरी तरह से तैयारी की है। हर विधानसभा में हर राउंड की मतगणना को स्क्रीन के माध्यम से डिस्प्ले भी किया जाएगा ताकि सभी को आसानी से वोटो का पता चल सके.