हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सड़क किनारे कूड़ा फेक जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। सर्किट हाउस और काठगोदाम थाने की दीवारों के बीच सड़क के किनारे काफी कूड़ा फेंका गया था।
हल्द्वानी(Haldwani) में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत(Kumaon Commissioner Deepak Rawat) ने सड़क किनारे कूड़ा फेक जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। सर्किट हाउस काठगोदाम(Circuit House Kathgodam) एक मीटिंग के दौरान जा रहे थे कि अचानक सर्किट हाउस के पास सड़क किनारे की दीवार और काठगोदाम थाने की दीवारों के बीच सड़क के किनारे काफी कूड़ा फेंका गया था। जिसे देख कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अचानक अपनी गाड़ी रोक और वह खुद मौके पर पहुंचे। जहां पर सड़क किनारे उन्होंने बहुत कूड़ा देखा, जिस पर वह बेहद नाराज हुए |
सर्किट हाउस के कर्मचारियों से लेकर काठगोदाम थाना पुलिस(Kathgodam police station) पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर की और फटकार भी लगाई। उन्होंने कहा कि सर्किट हाउस हमारा राज्य अतिथि गृह(State Guest House) है। जहां पर मुख्यमंत्री से लेकर तमाम वीआईपी(VIP)आते हैं, ऐसे में इसके आसपास का क्षेत्र साफ सुथरा होना चाहिए। गंदगी से हमारे राज्य अतिथि गृह की बदनामी होती है। उन्होंने सर्किट हाउस और एनएचपीसी(NHPC) के कर्मचारियों के साथ ही काठगोदाम थाना पुलिस को तत्काल सड़क किनारे की गंदगी को एक घंटे में साफ करने की आदेश दिए हैं। वहीं नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय(Municipal Commissioner Pankaj Upadhyay) को भी उन्होंने एक पत्र जारी करते हुए कहा कि भविष्य में इस तरह की गंदगी दोबारा देखे जाने पर व्यक्तिगत तौर पर उनकी जिम्मेदारी तय की जाएगी।