एक्शन में नजर आए कुमाऊँ कमिश्नर, जानिए कहाँ- कहाँ की छापेमारी

कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने कल नैनीताल में स्थित मल्लीताल बाजार ,खड़ी बाजार ,गोलघर ,गाड़ीपडाव,पंत पार्क,भोटिया बाजार ,DSA पार्किंग समेत तमाम जगहों का निरीक्षण किया |

एक्शन में नजर आए कुमाऊँ कमिश्नर, जानिए कहाँ- कहाँ की छापेमारी
JJN News Adverties

कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत(Kumaon Commissioner Deepak Rawat) ने कल नैनीताल में स्थित मल्लीताल बाजार(Mallital Bazaar) ,खड़ी बाजार(Khadi Bazaar) ,गोलघर(Golghar) ,गाड़ीपडाव(Gadipadav) ,पंत पार्क(Pant park) ,भोटिया बाजार(Bhotiya Bazaar) , DSA पार्किंग(DSA Parking) समेत तमाम जगहों का निरीक्षण किया और अनियमित्ता मिलने पर कई दुकानदारों और ठेले वालों के खिलाफ चालान की कारवाई की | सबसे पहले कमिश्नर दीपक रावत ने गाड़ीपडाव क्षेत्र में मौजूद दिल्ली दरबार रेस्टोरेंट(Delhi Darbar Restaurant) में भी छापेमारी की, जिस दौरान वहाँ से बांसी खाना मिला साथ ही रेस्टोरेंट में कॉकरोच भी घूमते मिले | रेस्टोरेंट में फैली अव्यवस्था से कमिश्नर दीपक रावत काफी नाराज दिखे और उन्होंने खाद्य निरीक्षक(Food inspector) की ओर से जांच कर रिपोर्ट सौंपे जाने तक रेस्टोरेंट को सील करने के आदेश जारी किए |

Tibetan market में घूमते हुए कमिश्नर ने गलत तरीके से लगाए गए ठेलो का सामान जप्त करने के साथ ही मार्केट में मौजूद दुकानदारों को रास्ते पर सामान न फैलाने के लिए चेताया | इसके बाद उन्होंने शहर में टैक्सी के रूप में चलाए जा रहे प्राइवेट वाहनों पर आपत्ति जताते हुए पुलिस और RTO अधिकारियों(RTO officials) को इसके खिलाफ कड़ी कारवाई करने के निर्देश दिए | बता दें इन सभी जगहों पर दौरे के बाद कमिश्नर दीपक रावत नगरपालिका परिषद के कार्यालय(Municipal Council Office) पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया को दिनभर अपनी ओर से की गई कारवाई के बारे में जानकारी दी |

JJN News Adverties
JJN News Adverties