कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत बुधवार शाम नैनीताल में आयोजित मां नंदा-सुनंदा महोत्सव में पहुंचे,जहाँ उन्होंने नयना देवी मंदिर में सांयकालीन आरती में शामिल होकर पूजा-अर्चना की |
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Kumaon Commissioner Deepak Rawat) बुधवार शाम नैनीताल में आयोजित मां नंदा-सुनंदा महोत्सव में पहुंचे,जहाँ उन्होंने नयना देवी मंदिर (Naina Devi Temple) में सांयकालीन आरती में शामिल होकर पूजा-अर्चना की | इस दौरान उन्होंने मेले की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया और कहा कि नंदा महोत्सव के दौरान नैनीताल का वातावरण अद्भुत और दर्शनीय हो जाता है | उन्होंने बताया कि मेले की व्यवस्थाएं साल-दर-साल बेहतर हो रही हैं और नगर के विकास के लिए पार्किंग, ड्रेनेज व कूड़ा निस्तारण जैसी मूलभूत सुविधाओं पर जिला प्रशासन गंभीरता से काम कर रहा है।
साथ ही उन्होंने मेले को मानसखंड (Manaskhand) से जोड़ते हुए कहा कि ये आयोजन उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को और समृद्ध करता है | कमिश्नर ने नगर के विकास कार्यों पर भी जोर दिया, उन्होने मेले को और भव्य बनाने के लिए स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की। प्रशासन ने सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं | इस आयोजन ने स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ पर्यटन को भी प्रोत्साहन दिया।