कुमाऊं विश्वविद्यालय ने स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर में विद्यार्थियों को पहले उत्तीर्ण कर पंचम सेमेस्टर में प्रोन्नत करते हुए परिणाम जारी किया, वहीं अब इन्हें फेल कर दिया गया है।
कुमाऊं विश्वविद्यालय (Kumaon University) का लचर सिस्टम विद्यार्थियों के भविष्य से खेल रहा है। परीक्षा से लेकर परिणाम तक लगातार लापरवाही उजागर हो रही है। प्रदेश में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (New National Education Policy) के तहत उच्च शिक्षा का खाका तैयार करने वाली यूनिवर्सिटी ने अब नया कारनामा कर दिखाया है।
विवि ने स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर में विद्यार्थियों को पहले उत्तीर्ण कर पंचम सेमेस्टर में प्रोन्नत करते हुए परिणाम जारी किया, वहीं अब इन्हें फेल कर दिया गया है। एक सप्ताह के भीतर रिजल्ट बदलने से छात्र-छात्राएं परेशान हैं। कुमाऊं विवि की स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद से विवाद में रहा है। प्रथम और द्वितीय सेमेस्टर में बैक होने पर एक हजार से अधिक विद्यार्थियों की पंचम सेमेस्टर में प्रोन्नति रोक दी गई थी। इसे लेकर काफी हंगामा हुआ था।