कांग्रेस के लालकुआं से संध्या डालाकोटी को उम्मीदवार घोषित किए जाने के बगावती सुर सामने आ रहे हैं. मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल को मनाने के लिए कांग्रेस
लालकुआं. कांग्रेस के लालकुआं से संध्या डालाकोटी को उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद गुरुवार को लालकुआं विधानसभा में बगावती सुर सामने आ रहे हैं. तो वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल को मनाने के लिए कांग्रेस के प्रभारी पर्यवेक्षक भी उनके आवास में जाकर उन्हें मनाने का लगातार प्रयास कर रहें है.
बता दें कि कांग्रेस की लालकुआं विधानसभा से प्रत्याशी संध्या डालाकोटी ने जहां पूर्व कैबिनेट मंत्री के घर पर उनसे शिष्टाचार मुलाकात की है. तो वहीं लालकुआं विधानसभा से उम्मीदवार घोषित किए जाने पर उनका आशीर्वाद भी लिया। विधायक प्रत्याशी संध्या डालाकोटी ने कहा कि प्रियंका गांधी के नारे लड़की हूं लड़ सकती हूं, के साथ लालकुआं विधानसभा से कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं और जनता का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है.
इस दौरान उन्होंने शीर्ष नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है. तो वहीं उन्होंने कहा कि लालकुआं विधानसभा में कई सालों से विभिन्न पदों पर रहते हुए जनता की सेवा की हुई है. और कोविड-19 काल में उन्होंने अपने विधानसभा में जनसेवा का प्रयास भी किया है. उनका कहना है कि विधानसभा सीट पर पार्टी के कर्मठ पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और विधानसभा की जनता के आशीर्वाद से वे सीट पर जीत दर्ज कर विधानसभा में क्षेत्र की समस्याओं की आवाज को विधानसभा में बुलंद करने का कार्य करेंगी।