उत्तराखंड के लालकुआं में ट्रेन से कटकर एक टस्कर हाथी की मौत हो गयी। ये घटना तराई केंद्रीय वन प्रभाग में लालकुआं-बरेली मार्ग पर हुई है।
लालकुआं (Lalkuan) में ट्रेन से कटकर एक टस्कर हाथी की मौत हो गयी। ये घटना तराई केंद्रीय वन प्रभाग (Terai Central Forest Division) में लालकुआं-बरेली मार्ग पर हुई है। टस्कर हाथी की उम्र 18 वर्ष बताई जा रही है, घटना के बाद वन विभाग और रेलवे प्रशासन (Railway Administration) में हड़कम्प मच गया।
इस दौरान सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है | जिस जगह ये घटना हुई वो हाथी कॉरिडोर क्षेत्र है इससे पहले भी इस क्षेत्र में ट्रेन से कटकर कई हाथियों की मौत हो चुकी है, ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी की हाथी उछलकर रेलवे ट्रैक किनारे एक घर के पास जा गिरा | अब विभाग ट्रेन की स्पीड चेक कर रहा है वहीं लापरवाही देखते हुए ट्रेन के लोको पायलट पर मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है ।