हल्द्वानी में पिछले कई दशकों से दिवाली के साथ ही कई त्योहारों में बताशो की मिठास घोलने वाले रियासत हुसैन उर्फ़ लल्ला मियां का रविवार सुबह देहांत हो गया.
हल्द्वानी में पिछले कई दशकों से दिवाली के साथ ही कई त्योहारों में बताशो की मिठास घोलने वाले रियासत हुसैन उर्फ़ लल्ला मियां का रविवार सुबह देहांत हो गया. मिली जानकारी के अनुसार लल्ला मियां ने 118 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहा है. लेकिन अपनी उम्र के आखरी पड़ाव में भी लल्ला मियां दिवाली में खिलोने और बताशो की मिठास घोलते रहे. आपको बता दें की इस साल की दिवाली में भी jjn न्यूज़ ने लल्ला मियां और पर एक ख़ास स्टोरी की थी.
जिसको हमारे दर्शको ने बहुत प्यार दिया था। लल्ला मियां विगत कुछ समय से काफी बीमार चल रहे थे, जिसके चलते बीती रात उन्होंने अपने निवास स्थान लाइन नं0 1 आज़ाद नगर में अंतिम सांस ली। वहीं आज 21 नवंबर को लल्ला मियां के निवास स्थान पर सुबह से ही उनके चाहने वालों का तांता लगा हुआ है। लल्ला मियां के निधन पर हल्द्वानी के कई वरिष्ठ नागरिको ने शोक व्यक्त किया है।
लोगो का कहना है की लल्ला मियां देश की संस्कृति की विरासत थे. जिनके जाने से आज बताशो की मिठास भी फीकी हो गई है, रियासत हुसैन उर्फ़ लल्ला मियां के द्वारा बनाए गए बताशो को भगवन की पूजा में भी इस्तेमाल किया जाता था. लल्ला मियां का परिवार पिछले कई दशकों से उनके इस काम को लगातार आगे बढ़ा रहा है। पर आज उनके निधन पर आस पास के इलाके में शोक की लहार दौड़ गई है. साथ ही उनके घर में लल्ला मियां के अंतिम दर्शन करने वालो का आज सुबह से ही तांता लगा हुआ है।