आज सुबह 9:15 पर नैनीताल जनपद(nainital district) के दोगांव(do gaon) से पहले भेड़िया पखांड़ के पास एक बड़ा चट्टान का हिस्सा भरभराकर गिर गया।
Nainital: आज सुबह 9:15 पर नैनीताल जनपद(nainital district) के दोगांव(do gaon) से पहले भेड़िया पखांड़ के पास एक बड़ा चट्टान का हिस्सा भरभराकर गिर गया। इसकी चपेट में आने से एक स्कूटी तो बाल-बाल बची लेकिन दूसरी स्कूटी इसकी जद में आ गई और क्षतिग्रस्त हो गई।
बता दे कि इस हादसे में नैनीताल मॉल रोड(nainital mall road) में स्थित पर्यटन कार्यलय में काम करने वाला पीआरडी जवान घायल हो गया है। उन्हे इकमर और पैर में चोट आई है। वही सुबह के समय काम पर जाने वाले कई लोग वह फस गए। जिसके बाद लोगो ने हिम्मत जुटाकर खुद ही पत्थरो को सड़को से हटाकर रास्ते को खोला। प्रशासनिक अधिकारियो को जब इसकी जानकारी मिली तो मौके पर जेसीबी मशीनो को भेजा गया और रस्ते को खोलने का प्रयास किया गया। दोनो तरफ जो वाहनो की कतारे लगी हुई थी उन्हे रानीबाग और भवाली से भीमताल(bhowali to bhimtal) के रास्ते डायवर्ट किया गया है।