हल्द्वानी में बीती रात हुई तेज बारिश के बाद कलसिया और देवखड़ी नाले उफान पर आ गए हैं | आपको बता दें देवखड़ी नाला पार करते समय एक युवक बाइक समेत तेज बहाव की चपेट में आकर बह गया
Haldwani News:- हल्द्वानी(Haldwani) में बीती रात हुई तेज बारिश(Heavy Rain) के बाद कलसिया(Kalsia) और देवखड़ी नाले(Devkhadi drain) उफान पर आ गए हैं | आपको बता दें कलसिया नाले का पानी जहाँ लोगों के घरों में घुस गया वहीँ देवखड़ी नाला पार करते समय एक युवक बाइक समेत तेज बहाव(fast flow) की चपेट में आकर बह गया | घटनास्थल से कुछ दूर पर युवक की बाइक बरामद कर ली गई जबकि उसका कुछ पता नहीं चल सका , फिलहाल युवक की तलाश जारी है |
बता दें भारी बारिश के चलते हल्द्वानी- कालाढूंगी स्टेट हाइवे(Haldwani- Kaladhungi State Highway) में चकलुआ(chaklaua) के पास सड़क का एक बड़ा हिस्सा बह गया | जिसके चलते यातायात बाधित(traffic disrupted) हो गया है और लोग पैदल सफर करने को मजबूर हैं , इस बहाव के चलते सड़क के नजदीक मौजूद एक पुलिया पर भी खतरे के बादल मंडराने लगे हैं | वहीँ इसकी सूचना मिलते ही कालाढूंगी पुलिस(Kaladhungi Police) की टीम मौके पर पहुंची और दोनों तरफ बैरिकेडिंग की , साथ ही PWD सहित अधिकारियों की टीम भी मौके के लिए रवाना हो गई है |